हफ्ते भर बाद पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में पानी की समस्या का हुआ समाधान
नमस्ते कोरबा :- वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के कुछ हिस्सों में गंदे पानी की समस्या की शिकायत वार्ड वासियों ने की थी जिसको हमारे द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, लोगों ने आशंका जाहिर की थी कि पीने के पानी के साथ सीवरेज का गंदा पानी भी आ रहा है,और उनकी आशंका सही साबित हुई,
इस मुद्दे पर जब हमने नगर निगम आयुक्त से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है और जैसे ही समस्या मिलती है उसका समाधान कर दिया जाएगा
आज सुबह नगर निगम के जल विभाग से संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों ने पानी लीकेज की समस्या को ढूंढ कर उसे सही किया, नगर निगम के प्लंबर ने बताया कि एक जगह से पाइप लाइन लीकेज हो गया था जिसमें सीवरेज का पानी समाहित हो रहा था लीकेज को अब बंद कर दिया गया है, शाम से प्रभावित क्षेत्रों में साफ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी,