Sunday, December 28, 2025

सड़क के लिए सड़क पर उतरे पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के निवासी, अपर आयुक्त के आश्वासन के बाद खत्म हुआ चक्का जाम

Must Read

सड़क के लिए सड़क पर उतरे पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के निवासी, अपर आयुक्त के आश्वासन के बाद खत्म हुआ चक्का जाम

 नमस्ते कोरबा  :- शहर की प्रमुख काॅलोनियो में से एक पंडित रविशंकर शुक्ल नगर काॅलोनी की जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर क्षेत्र के लोगों का सब्र जब जवाब दे दिया तब उन्होंने चक्काजाम कर अपना विरोध प्रकट किया। महापौर सहित पूरे निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का कहना है,कि पिछले लंबे समय से काॅलोनी की सड़क खराब है लेकिने उसे दुरुस्त करने की दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है।

नगर निगम के वार्ड नंबर 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर की सड़क समय के साथ काफी खराब हो गई है। मरम्मत के अभाव में काॅलोनी की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क की हालत किस कदर खराब हो गई है,कि पता नहीं चलता,कि सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गडढ्ों पर सड़क। क्षेत्र की बदहाल हो चुकी सड़क के जिर्णोद्धार को लेकर जब निगम ने गंभीरता नहीं दिखाई वार्ड पार्षद के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथों में तख्ती लेकर लोगों ने महापौर के साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने सीधे तौर पर महापौर पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उनका कहना है,कि शहर की मुख्य काॅलोनी होने के बाद भी ईलाके की सड़क को दुरुस्त करने के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा,

चक्का जाम की सूचना पर लगभग 4 घंटे पश्चात नगर निगम के अपर आयुक्त धरना स्थल पर पहुंचे एवं उनके द्वारा वार्ड पार्षद और कॉलोनी के लोगों को आश्वस्त किया गया कि सड़क का टेंडर हो चुका है और लगभग 25 अप्रैल से पहले ward की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा तब जाकर ward Parshad अब्दुल रहमान एवं कॉलोनी के लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया,

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -