*रोड नहीं तो वोट नहीं* का दिखा असर नगर निगम का प्रशासनिक अमला पहुंचा प्रभावित क्षेत्र में
नमस्ते कोरबा :- अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए कॉलोनी वासियों द्वारा विरोध का जो उपाय अपनाया गया था उसका असर इस क्षेत्र में आज देखने को मिला,जानकारी के लिए बता दें कि वार्ड क्रमांक 22 एवं वार्ड क्रमांक 23 के मध्य कॉलोनी में रहने वाले विगत कई वर्षों से सड़क,बिजली और सफाई की सुविधा से परेशान है जिसके लिए सभी ने मिलकर अनेकों बार पत्राचार किया परंतु कोई उपाय ना देखते हुए सभी ने एक स्वर में चुनाव बहिष्कार का फैसला करते हुए *रोड नहीं तो वोट नहीं* स्लोगन के साथ अपना विरोध जताया,
लोगों के विरोध को देखते हुए नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन कमिश्नर एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द यहां की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, कॉलोनी के लोगों ने बताया कि नगर निगम के द्वारा केवल आश्वासन दिया गया है जो कि पिछले 10 सालों से सुनने में आ रहा है जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं होगा जब तक हम अपने निर्णय पर कायम रहेंगे लोगों के विरोध को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र में तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई
वही इस मुद्दे पर नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार ने क्षेत्र के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करने की अपील की है उन्होंने कहा कि नगर निगम में बिना भेदभाव के सभी वार्डों में काम कराए जा रहे हैं जिन वार्डों में कुछ कमी रह गई है उसे समय रहते दूर कराया जाएगा
कॉलोनी के लोगों को महापौर राज किशोर प्रसाद से गहरी नाराजगी है लोगों ने बताया कि महापौर के द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया कि क्षेत्र का दौरा करेंगे परंतु इस क्षेत्र के लिए उनके द्वारा समय नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त है,