बीती रात शहर में बहुत बड़ा सड़क हादसा टला,नहीं तो हो सकती थी काफी जनहानि, सीतामढ़ी मुख्य मार्ग की घटना
नमस्ते कोरबा : बीती रात शहर के अंदर एक बहुत बड़ा सड़क हादसा टल गया, अगर हादसा हो जाता तो काफी जनहानि हो सकती थी, जानकारी के अनुसार नशे में चूर शराबी वाहन चालक ने शहर के दो बड़े गणेश पंडालो के टेंट को ठोकते हुए सड़क के बीच में बिजली पोल और डिवाइडर को अपने चपेट में ले लिया, इस हादसे में गणेश पंडाल पहुंचे श्रद्धालु बाल बाल बच गए.
प्रत्यदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार भारी वाहन क्रमांक HR55 AO5986 के ड्राइवर ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए सीतामढ़ी चौक स्थित गणेश पंडाल में लगे विद्युत झालर के पोल को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया जिसे पुलिस के जवानों ने पकड़ कर नो एंट्री की कार्रवाई करते हुए चालान काट कर छोड़ दिया,
ड्राइवर फिर से नशे की हालत में नो एंट्री में वाहन चलाते हुए सीतामढ़ी रेंज ऑफिस के सामने स्थित प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति के पंडाल के सामने लगे टेंट को ठोकते हुए सड़क के बीच में बिजली पोल और डिवाइडर को अपने चपेट में ले लिया.
वही इस हादसे के समय गणेश पंडाल में दर्शन करने पहुंचे कुछ लोग भारी वाहन के चपेट में आने से बाल बाल बच गए,इसके बाद समिति के लोगों ने वाहन चालक को पड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया,