Saturday, June 21, 2025

कोरबा में आखिर कब रुकेगी सड़क दुर्घटना ? बीती रात बुधवारी बाईपास में फिर हुआ हादसा

Must Read

कोरबा में आखिर कब रुकेगी सड़क दुर्घटना ? बीती रात बुधवारी बाईपास में फिर हुआ हादसा

नमस्ते कोरबा  :- मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी बाईपास रोड पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार ने पहले दो बाइक सवार को चपेट में लिया फिर एक डग्गा वाहन को ठोकर मारते हुए एक राहगीर को चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई वही कार चालक मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को और 112 की टीम को दी गई जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए तीन घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गुरु घासीदास चौक के पास से विपरीत दिशा से स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में आ रहा था और अन्य लोगों ने उसकी रफ्तार देख आवाज लगाई। उसका पीछा भी किया लेकिन कुछ ही समय बाद दो बाइक सवार और डग्गा वाहन को चपेट में लेने के बाद राहगीर को मारते हुए सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया।

घायल बाइक सवार रामकुमार ने बताया कि वाहन की रफ्तार देख उसे लगा कि अब वह नहीं बचने वाला लेकिन भगवान की कृपा से वह बच गया और उसे मामूली चोटें आई है बाकी अन्य बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,690SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा वनमंडल अंतर्गत लमरू रेंज में किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू: वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की संयुक्त पहल

कोरबा वनमंडल अंतर्गत लमरू रेंज में किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू: वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की...

More Articles Like This

- Advertisement -