राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा-कोरबा के विकास के लिए सदैव समर्पित था, समर्पित हूॅं और समर्पित रहॅूंगा
नमस्ते कोरबा :- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री डेम के पास भवानी मंदिर के पास 03 करोड 43 लाख रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही पार्षदगण, एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत सांसद मद, विधायक मद, 14वें वित्त आयोग मद से 03 करोड 43 लाख रूपये की लागत से विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो का किया गया भूमिपूजन। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा को पूर्ण विकसित व सर्वसुविधायुक्त शहर बनने से कोई नहीं रोक सकता, यहॉं के विकास के लिए, यहॉं पर स्वास्थ्य शिक्षा व अधोसंरचनात्मक विकास संबंधी सुविधाओं की बेहतरी के लिए मैंने एक सपना देखा था, मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि आज वे सारे सपने पूरे हो रहे हैं।
Read also :- कोरबा जिले में बांटे जाएंगे 15,000 से भी अधिक पट्टा,पट्टा वितरण की कोरबा शहर के पंप हाउस से हुई शुरुआत
कोरबा के कोहड़िया में गणेश विसर्जन के दौरान चाकू बाजी, एक किशोर की हुई मौत,
उन्होने कहा कि कोरबा के लोगों ने अपना आशीर्वाद देकर, अपना विश्वास व्यक्त कर, मुझे ताकत दी है कि मैं यहॉं के विकास के लिए कुछ कर सकॅूं। कोरबा की सम्पूर्ण विकास यात्रा के आप सब साक्षी रहे हैं, आपको पृथक से बतलाने की कोई आवश्यकता नहीं है, मैं केवल आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हॅूं कि आप सबके आशीर्वाद से कोरबा का पूर्ण विकास हो कर रहेगा, इसमें किसी प्रकार का अवरोध उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मैं कोरबा के विकास के लिए सदैव समर्पित था, समर्पित हूॅं और समर्पित रहॅूंगा। समाज के द्वारा की गई मांग पर उन्होने 55 लाख रूपये एवं आवश्यकतानुसार ज्यादा भी देने की घोषण की गई।
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने पूर्वांचल समाज के लोगों के लिये भवन निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर सबको बधाई देते हुये कहा है कि हम सब जनप्रतिनिधिगण सभी समाज, हर वर्ग के लोगों के हितों के अुनरूप ही उनकी मांगों सहज रूप से उन्हें देने का प्रयास करते हैं तथा हम सब जनप्रतिनिधि आपके द्वारा चुने जाते हैं, ताकि आप सभी समाजों के सर्वांगीण विकास तथा आवयकतानुसार विकास कार्य को समान रूप से करते हैं।
आपके क्षेत्र के विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कोरबा के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी है, चाहे वह किसी क्षेत्र का विकास हो जैसे शिक्षा, के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, सड़क डामरीकरण, मेडिकल कालेज खुलवाने जैसे बड़े काम कराये गये है, जिसमें हमारी सरकार ने एक कदम आगे रखकर क्षेत्र के झुग्गी झोपडी के रहवासियों के लिये स्थायी पट्टा की योजना को लागू कर लोगों को जमीनी पट्टा भी दिया जा रहा है।