कोरबा के कोहड़िया में गणेश विसर्जन के दौरान चाकू बाजी, एक किशोर की हुई मौत,
नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया स्थित नहर के पास गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है जिसे उपचार के लिए जिला अस्प्ताल मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है।
मृतक का नाम हरीश कुमार है जबकि घायल का नाम भूपेंद्र है और दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी है। बताया जा रहा है,कि मृतक के शरीर पर चाकू से करीब 8 बार वार किया गया है। घटना के बाद मौके पर बवाल मच गया और मृतक के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गई। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में लोगों की भीड़ लगी हुई है। चक्का जाम कर बैठे लोगों ने हत्यारे को गिरफ्तार करने की कर रहे मांग ।
Read also :-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पाली तानाखार क्षेत्र से कंवर समाज को मिले प्रतिनिधित्व