कोरबा की तर्ज पर हो बालको क्षेत्र के फुटकर व्यवसाइयों का व्यवस्थापन : नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू
नमस्ते कोरबा : नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष एवं बालको क्षेत्र के पार्षद कृपाराम साहू ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बालको क्षेत्र में सड़क किनारे वर्षों से कारोबार कर रहे फुटकर व्यापारियों के व्यवस्थित पुनर्व्यवस्थापन की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र, दुर्घटना की आशंका और अव्यवस्था का दिया हवाला
कृपाराम साहू ने बताया कि मुताबिक बालको के प्रमुख मार्गो, चौक–चौराहों और कार्यालय परिसरों के आसपास सैकड़ों ठेला, गुमटी एवं फुटकर दुकानदार लंबे समय से व्यवसाय कर रहे हैं, जो बालको कर्मचारियों और स्थानीय बाशिंदों को रोजमर्रा की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। किंतु सड़क किनारे दुकानें होने से यातायात प्रभावित होता है और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।

उन्होंने परसाभाठा चौक, सिविक सेंटर, बस स्टैंड, गायत्री मंदिर चौक, बैंक परिसर और सेक्टर-05 बाजार के सड़क किनारे स्थित दुकानों को चिन्हांकित करते हुए कहा कि इन व्यापारियों को कोरबा, कोसाबाड़ी और बुधवारी की तर्ज पर सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराए जाएं।
बालको कंपनी को शेड व दुकान निर्माण का सुझाव
पत्र में भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को परसाभाठा बाजार, कर्म कार्यालय, बैंक परिसर, बस स्टैंड और गायत्री मंदिर क्षेत्र में शेड एवं अस्थायी दुकानें विकसित करने का सुझाव देते हुए साहू ने कहा कि सुव्यवस्थित बाजार उपलब्ध होने से सड़क किनारे आवागमन सुरक्षित होगा तथा व्यापार प्रभावित हुए बिना जारी रह सकेगा।
सड़क किनारे दुकानें हटें, व्यवसाय भी सुरक्षित रहे, यही उद्देश्य
साहू ने कहा कि छोटी दुकानों को हटाने का मतलब उनकी रोजी-रोटी पर असर नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें बेहतर और सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका कम होने के साथ क्षेत्र का स्वरूप भी व्यवस्थित हो सके।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि बालको क्षेत्र में फुटकर व्यापारियों के लिए नियोजित बाजार निर्माण की दिशा में जल्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
Read more :- *कलेक्टर ने कुदुरमाल पुल का किया निरीक्षण, तीन सदस्यीय समिति गठित कर लोड बेयरिंग टेस्ट के दिए निर्देश*







