Wednesday, October 15, 2025

मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी से रहवासी और मरीज परेशान,डीएमएफ फंड से 1.93 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मंजूर

Must Read

मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी से रहवासी और मरीज परेशान,डीएमएफ फंड से 1.93 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मंजूर

नमस्ते कोरबा : मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में मुख्य मार्ग में बहने वाले सीवरेज लाइन की गंदे पानी की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। सीवरेज लाइन जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आसपास के रहवासी, राहगीर और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में लगातार फैल रही दुर्गंध से माहौल असहनीय हो गया है और संक्रमण फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई दिनों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में रोजाना सैकड़ों मरीज और उनके परिजन आते-जाते हैं, लेकिन सड़कों पर फैले गंदे पानी के कारण मरीजों को अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ रही है।

सीवरेज लाइन ऊँचाई पर, सड़क नीची  यही है मूल समस्या : आयुक्त

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सीवरेज लाइन सड़क की सतह से ऊँचाई पर बनी हुई है, जबकि सड़क का स्तर नीचे है। यही कारण है कि लाइन में दबाव बढ़ने पर गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोरबा कलेक्टर को जानकारी दे दी गई है।

आयुक्त ने बताया कि क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम अभी अधूरा है, जिससे पानी का निकास सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर की सहमति से नए सीवरेज नेटवर्क की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

डीएमएफ फंड से 1.93 करोड़ की नई पाइपलाइन, शासन से 2 करोड़ की स्वीकृति

आयुक्त पांडे ने बताया कि डीएमएफ फंड से 1 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से नई सीवरेज पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसे मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही मुख्य नाली के विस्तार एवं मरम्मत के लिए शासन से 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में है और अगले 15 से 20 दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे कि कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे, ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके। हमारी स्वच्छता टीम लगातार मौके पर निगरानी कर रही है। मशीनों के जरिए सीवरेज का गंदा पानी निकाला जा रहा है ताकि सड़क पर न फैले। स्थायी समाधान के लिए नया सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

Read more :- हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -