कोटमर्रा क्षेत्र जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमार ने निकाली जनसंपर्क रैली
नमस्ते कोरबा :- जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से कोटमर्रा क्षेत्र वाशियो के किया आत्मीय स्वागत और बताई अपनी समस्या जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे प्रचार तेज हो रहा है,
उसी कड़ी में बैरा पंचायत के कोटमर्रा ग्राम में राजकुमार जन संपर्क रैली निकली,कोटमर्रा वाशियो के उनका आत्मीय स्वागत किया पिछले 15 साल क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया उनने पेंशन राशनकार्ड शौचालय आवास के जैसे छोटी छोटी साया को लेकर जूझ रहे है आज भी कोटमर्रा क्षेत्र का विकास के कोसों दूर है कोटमर्रा के क्षेत्र में जीव जन संकट है पानी की समस्या है लोगो को दूर दूर जाकर पानी भरना पड़ता है आज भी आमजन के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए क्षेत्र के विकाश में परिवर्तन का माहौल देखने को मिल रहा है,