राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शहर में कल,समर्थकों ने पूरे शहर को झंडा,फ्लेक्स और पोस्टर से पाटा
नमस्ते कोरबा: कांग्रेस सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह 8:00 बजे सीतामढ़ी चौक से प्रारंभ होगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर, प्रियदर्शनी स्टेडियम,कांग्रेस कार्यालय,सीएसईबी चौक होते हुए आगे गंतव्य को रवाना होगी
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को कांग्रेस के रंग में रंग दिया है, शहर का कोई भी ऐसा कोना नहीं बचा जहां कांग्रेस से संबंधित पदाधिकारी के बैनर पोस्टर और झंडे नजर नहीं आ रहे राहुल गांधी की सीतामढ़ी से शुरू यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा जिसके लिए समर्थकों ने तैयारी पूरी कर ली,
Cseb चौक में कोसाबाड़ी जोन के कांग्रेस पार्षदों द्वारा राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा बुधवारी क्षेत्र के पार्षद सुखसागर निर्मलकर में बताया कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं सहित आम जनों में भारी उत्साह है उन्होंने लोगों से अपील की है कि कल सुबह बड़ी संख्या में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं