Monday, March 17, 2025

पंजाब से गुम हुई महिला पहुंची कोरबा,अपना घर सेवा आश्रम के सदस्यों ने महिला के परिजनों को खोजा सोशल मीडिया के माध्यम से

Must Read

पंजाब से गुम हुई महिला पहुंची कोरबा,अपना घर सेवा आश्रम के सदस्यों ने महिला के परिजनों को खोजा सोशल मीडिया के माध्यम से

नमस्ते कोरबा  :- संचार क्रांति के इस युग में जहां इंटरनेट की सुविधा हम सब की आम जरूरत बन गई है, जिसके अनेकों फायदे समय-समय पर देखने को मिलते हैं, सोशल मीडिया जरिया बन रहा है बिछड़े हुए लोगों को मिलाने का ऐसा ही कुछ मामला कोरबा के अपना घर सेवा आश्रम में देखने को मिला जहां पंजाब से लापता हुई महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिजनों तक पहुंचाया गया,जानकारी के मुताबिक ज्योति नामक महिला पंजाब से लगभग 3 महीने पहले पति से झगड़ने के बाद लापता हो गई थी,

परिजनों के मुताबिक घर से निकलते वक्त महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह भटकते हुए बिलासपुर पहुंची जहां सिंदरी अस्पताल में उसका उपचार हुआ उसके पश्चात महिला को सिम्स हॉस्पिटल में भेज दिया गया,

सिम्स अस्पताल में इलाज के पश्चात अपना घर सेवा आश्रम में भेजा गया यहां पर उनकी फोटो आश्रम की टीम के द्वारा सोशल मीडिया में डाला गया फोटो वायरल होने के पश्चात पंजाब में महिला के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे कोरबा पहुंचकर महिला को अपने साथ लेकर गए परिजनों ने अपना घर सेवा आश्रम के सभी सदस्यों का बहुत आभार जताया

अपना घर सेवा आश्रम के संचालक राणा मुखर्जी ने बताया कि आश्रम संचालन के लिए 1 माह पूर्व नगर निगम द्वारा भवन आवंटित किया गया है एवं यहां लगभग 25 महिला पुरुष निवासरत है जिनकी सभी जरूरतें समाज के सहयोग से पूरा हो रही है प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अपना घर सेवा आश्रम पर केवल एक ही उद्देश्य है कि कोई भी निराश्रित महिला या पुरुष सड़कों पर ना भटके उन्होंने कहा कि हमारी टीम कोशिश करती है कि यहां निवासरत लोगों को उनके परिवार से मिला सकें अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो यहां रहने वाले आजीवन इस आश्रम परिवार के सदस्य रहेंगे,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,250SubscribersSubscribe
Latest News

पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग

पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग नमस्ते कोरबा :- भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह...

More Articles Like This

- Advertisement -