पंप हाउस के जर्जर हो चुके मकानों का जीर्णोधार होगा महापौर निधि से
नमस्ते कोरबा :- पिछले दिनों वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में स्थित अटल आवास का छज्जा गिरने से एक परिवार बाल बाल बच गया था जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने लोगों के साथ माहापौर निवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद सांसद और महापौर लोगों से बात करने मौके पर पहुंचे जहां अटल अवास में रहने वाले लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग अटल आवास के जिर्णोद्धार की मांग करने लगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस से ही महापौर राज किशोर प्रसाद पार्षद का चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचे थे,जिस पर उन्होंने चुनाव से पूर्व लोगों की मांगो को पूरा करने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं होने की स्थिती में वे काफी आक्रोशित थे। सांसद ने तत्काल जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त को मौके पर तलब किया परंतु दोनों अधिकारी अन्य मीटिंग में व्यस्त होने के कारण स्थल पर नहीं पहुंच सके उनकी जगह नगर निगम से उपायुक्त खजांची कुमार और जिला प्रशासन से एसडीएम मौके पर पहुंचे जिनके साथ सांसद ने वार्ड में स्थित समस्याओं को लेकर चर्चा की और शीघ्र अति शीघ्र उनका निराकरण करने का निर्देश दिया, अधिकारियों से चर्चा करने के पश्चात महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा महापौर निधि से जर्जर हो चुके मकानों की मरम्मत की घोषणा की गई तब कहीं जाकर आक्रोशित वार्ड के लोग शांत हुए,