पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
नमस्ते कोरबा :- वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में राजीव युवा मितान क्लब बी अध्यक्ष शशि अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के ऐसे बच्चों का सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी कक्षाओं में बेहतर प्रतिशत के साथ इस साल सफलता प्राप्त की,
प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरिफ खान, रूपा मिश्रा उपस्थित रही
महापौर राज किशोर प्रसाद ने इस आयोजन के लिए राजीव युवा मितान क्लब की प्रशंसा की एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को करवाते रहने की प्रेरणा दी एवं बच्चों तथा उनके परिजनों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया,
कार्यक्रम के शुरुआत में से महापौर राज किशोर प्रसाद ने कपिलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात कार्यक्रम में कॉलोनी के बच्चों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर उन्हें बधाई दी, महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में शुरुआत की गई है, एवं विभिन्न क्लबों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को एक सूत्र में जोड़ते हुए मुख्यमंत्री के सपनों को साकार किया जा रहा है,
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनी के बच्चे एवं उनके परिजनों सहित बड़ी संख्या में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे,