पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में भव्य राम कथा का आयोजन कल से
नमस्ते कोरबा :- पंडित रविशंकर शुक्ला नगर स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में कल से भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए कपिलेश्वर महिला मंडल ने तैयारी कर ली है, राम कथा के लिए चित्रकूट से पंडित विवेक जी महाराज पधार रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर राम कथा की सुंदर प्रस्तुति दी है,
राम कथा के लिए मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है एवं कथा के लिए विशाल टेंट बनाया जा रहा है जिससे कि कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, कल सुबह 11:00 बजे से मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाल ली जाएगी जो पूरे कॉलोनी में भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी
तत्पश्चात दूसरे पहर से कथा प्रारंभ होगी, राम कथा की आयोजन में कॉलोनी के निवासी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं, कपिलेश्वर महिला मंडल की संरक्षिका सुधा झा लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर राम कथा श्रवण करने की अपील की है,