Wednesday, February 12, 2025

पंडित रविशंकर शुक्लनगर के सड़क के कार्य को यथाशीघ्र पूरा करें-महापौर

सड़क कार्य को वर्षाकाल के बाद पुनः शुरू हुआ काम

Must Read

पंडित रविशंकर शुक्लनगर के सड़क के कार्य को यथाशीघ्र पूरा करें-महापौर

नमस्ते कोरबा :- महापौर राजकिशोर प्रसाद ने रविशंकर नगर जोन क्षेत्रातर्गत वार्ड क्र. 23 किए जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य का वर्षा ऋतु के बाद पुनः शुभारंभ कराया। इस कार्य का भूमिपूजन लगभग 05 माह पूर्व में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथ्यि एवं सांसद ज्योत्सना महंत के गेस्ट आफ आनर हुआ था, इस कार्य के भूमिपूजन हो जाने के बाद इसमें डी.एस.पी., डब्ल्यू.एम.एम. का कार्य करने के साथ ही अन्य प्रकार के कार्य किये गये थे, लेकिन बारिश होने की वजह से कार्य को बीच में ही रोक दिया गया था, अब वर्षा ऋतु के थम जाने पर यह कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है।

इस मौके पर उन्होने पूरी गुणवत्ता के साथ डामरीकरण कार्य करते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 23 के अंतर्गत रविशंकर शुक्ल नगर चौक से दादर चौक तक सड़क डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के लगातार प्रयासों से कोरबा शहर तथा निगम के उपनगरीय क्षेत्रोें के साथ-साथ कोरबा जिले की सड़कों का कायाकल्प किया गया है। उन्होने कहा कि कोरबा शहर के सभी प्रमुख मार्गो व आवासीय तथा व्यवसायिक क्षेत्रों की सडकों के डामरीकरण, सड़कों का नवीनीकरण व जीर्णोद्धार के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए हैं, जो अभी निरंतर जारी हैं।

Read also :- https://youtu.be/bj-gNk_ewLg?si=fRF_j4TtByTSG9u4 नमस्ते कोरबा न्यूज़ के youtube चैनल को subscribe करें और bell icon को दबाएं.. जल्दी सब्सक्राइब करें ,ताकि आप हमेशा नमस्ते कोरबा न्यूज़ के साथ update रहें..🙏

कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़क संबंधी समस्त समस्याओं का सम्पूर्ण निदान किया गया है। महापौर श्री प्रसाद ने आगे कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आमनागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता की दिशा में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं, सड़कों के साथ-साथ पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य मौलिक सुविधाओं की सहज उपलब्धता यहॉं के नागरिकों को सुगम रूप से प्राप्त हो रही है।

इसकेे अतिरिक्त कई प्रकार की जनसमस्याओं से हमारी सरकार ने आमजनता को निजात दिलवाई है और हमारी सरकार द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में भी सड़क डामरीकरण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है, कोई भी वार्ड सड़क डामरीकरण कार्य से अछूता नहीं है। हमारी सरकार के कार्यकाल में जनहितैषी कार्यो पर विशेष ध्यान देते हुये विकास कार्य कराए गए हैं, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का निरंतर मार्गदर्शन शहर के विकास हेतु प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हॅूं।

Read also :- पंजाबी, बंग समाज व गुरु गद्दी धाम समेत राजस्व मंत्री जयसिंह ने 8 समुदायों को दी जमीन

वार्ड पार्षद लोगों को बना रहे हैं बेवकूफ :- वार्ड पार्षद के द्वारा सड़क निर्माण के लिए नगर निगम को चेतावनी दी गई थी इस सवाल के जवाब पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि  पार्षद के द्वारा झूठा श्रेय लेने की होड़ में पूर्व में भी वार्ड के लोगों को बेवजह परेशान किया गया था, पार्षद को जानकारी थी कि सड़क का निर्माण अति शीघ्र शुरू होने वाला है इसलिए श्रेय लेने की होड़ में नगर निगम को चेतावनी दी गई थी बारिश की वजह से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य बंद था, बारिश रुकते ही निर्माण कार्य शुरू कराया गया है,

कार्यक्रम में पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन आरिफ खान, रूपा मिश्रा, शशि अग्रवाल, राजेश यादव, राजीव जायसवाल, विजय यादव, अमित सिंह, सरफाराज खान, निहाल खान, लक्ष्मी, अनिल, रामकुमार, आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -