सात माह से सड़क अधूरी,वार्ड के लोगों को हो रही समस्याओं से नगर निगम आयुक्त को अवगत कराया वार्ड पार्षद ने
नमस्ते कोरबा :- शहर के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का हाल बेहाल है। बड़ी मिन्नतों के बाद यहां की सड़कों को दुरुस्त करने का काम स्वीकृत हुआ था। पर उसमें भी ठेकेदारी प्रथा और अफसरशाही लोगों की राहत के इंतजाम में आड़े आ रही है। निर्माण का जिम्मा उठने वाले ठेकेदार की मनमानी के समक्ष जनता हार गई पर काम है कि पूरा होने का नाम नहीं ले रहा।
पिछले सात माह से सड़क अधूरी बनाकर छोड़ दिया गया है। इसके चलते कॉलोनी के लोग और उस मार्ग से आने जाने वाले राजगीर परेशान हैं। निगम के अधिकारियों को कई बार आग्रह किए जाने के बाद भी कोई हल न निकला। अब इसकी शिकायत नगर निगम की आयुक्त से करते हुए समस्या हल करने की गुजारिश की गई है।
मुख्य सड़क का कार्य वर्तमान समय तक आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। ठेकेदार द्वारा सड़क के डामरीकरण में घोर लापरवाही की गई है। कार्य कार्यादेश मई 2023 को जारी किया गया था। पर आज की तिथि तक उक्त कार्य अपूर्ण है, जिसके कारण रहवासियों एवं आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
पार्षद अब्दुल रहमान ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारियों एवं स्वयं आयुक्त को मौखिक और लिखित तौर पर इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी आज तक न तो सड़क का डामरीकरण कराया गया और न ही इस लापरवाही के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठेकेदार या उसकी फर्म पर कोई कार्यवाही की गई।
पत्र में बताया गया है कि इस कार्य का ठेका श्रद्धा कन्सट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। कार्य पूर्ण करने निश्चित समयावधि वर्षा ऋतु को छोड़कर सड़क बनकर तैयार हो जाना था। पर तय समयावधि बीतने के बाद भी इस सड़क का कार्य नहीं हो पाया है।
ऐसी स्थिति में घोर लापरवाही करने वाले निगम के अधिकारी ठेकेदार एवं उसके फर्म पर कड़ी कार्यवाही करते हुए श्रद्धा कन्सट्रक्शन को ब्लैक लिस्टेड कर उसकी राशि को राजसात किया जाना चाहिए। साथ ही साथ यह कार्य किसी अन्य ठेकेदार को आवंटित कर तत्काल इस अधूरे मुख्य मार्ग का डामरीकरण कराए जाने की मांग की गई है।इसी तरह वार्ड क्रमांक 23 और 22 के मध्य कॉलोनी के सड़क निर्माण कार्य का टेंडर प्रक्रिया लगभग चार महीने पहले हो जाने के बावजूद भी अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज पर्यंत चालू नहीं हो सका है,
Read more :-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया रायगढ़ में अग्रोहा धाम का लोकार्पण