पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा
नमस्ते कोरबा:- पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के चिल्ड्रंस पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,जिसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे महिलाएं एवं पुरुष पितांबर वस्त्र धारण कर शामिल हुए , यात्रा के दौरान कर्मा पार्टी द्वारा आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया जा रहा था, यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर पूरे वार्ड में भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल पर समाप्त हुई।
समिति की संरक्षिका नीरू राय ने बताया कि भागवत कथा की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ हुई।उन्होंने कहा कि कथा वाचक महाराज जी की यह 202 कथा है, महाराज जी के द्वारा पूरे कॉलोनी में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो कि कोरबा के लिए एक नया अनुभव होगा तत्पश्चात संध्या के वक्त कथा महाराज जी के श्री मुख से कथा वाचन किया जाएगा, उन्होंने कोरबा के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है,
व्यासपीठ पर श्रीधाम वृंदावन रसिक भागवताचार्य श्रीहित ललितवल्लभ नागार्च कथा का वाचन करेंगे।वृंदावन से पधारे महाराज जी ने बताया कि उनके पिताजी भी जहां कथा वाचन करने जाते थे वहां प्रभात फेरी निकालते थे उनका कहना था कि हमारी सुबह प्रभु के नाम से हो,
Read more:-छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों की जंबो सर्जरी 88 IAS के तबादले,अजीत होंगे कोरबा कलेक्टर