Tuesday, November 11, 2025

36 वर्षों से थाम रखी है शिक्षा की डोर, 26 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे प्राचार्य नवल किशोर

Must Read

36 वर्षों से थाम रखी है शिक्षा की डोर, 26 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे प्राचार्य नवल किशोर

नमस्ते कोरबा। शिक्षक हमारे समष्टि वर्ग का वह अंग हैं, जो दीपक की तरह शिक्षा और ज्ञान के उजाले का वरदान बन कर समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करते हैं। पथ प्रदर्शक की भूमिका में यही दायित्व निभाते हुए सरस्वती उच्चतर माध्यम विद्यालय (एचटीपीपी, पश्चिम) दर्री, कोरबा के प्राचार्य नवल किशोर शुक्ला अपनी सेवा के गौरवशाली 36 वर्ष पूर्ण कर रविवार 26 अक्टूबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

शिक्षकीय कार्य के असीम अनुभवों के साथ अनगिनत विद्यार्थियों में युवा भारत का निर्माण करने का मिशन लेकर चले आचार्य श्री शुक्ला की विद्यालय से विदाई की अनुपम और भावुक घड़ी अब केवल 16 दिन शेष है। इस अवसर पर उनके प्रिय शिष्यों की उपस्थिति अपेक्षित है, जिनके स्नेह और कीर्तिमानों का उपहार उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन करने सदैव ऊर्जावान बनाता रहा है। विद्यालय के पूर्व छात्र गण इस अवसर को स्मरणीय और अद्वितीय बनाने का बीड़ा उठा रहे हैं।

उन्होंने आग्रह किया है कि सम्मानित गुरुजन, उनके परिजन, पूर्व एवं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थी और उनके पालक, आचार्य श्री शुक्ला के विदाई समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान करें। समारोह सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। इससे पूर्व आचार्य श्री शुक्ला अपनी धर्मपत्नी श्रीमती चेतना शुक्ला एवं पुत्री शिवानी शुक्ला समेत निवास से आयोजित अभिनंदन रैली में शामिल होंगे और अपने प्रिय शिष्यों, परिजनों के काफिले के साथ विद्यालय पहुंचेंगे।

तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वागत-सम्मान एवं अभिनंदन समारोह के दौरान खट्टे मीठे अनुभव साझा किए जाएंगे। दोपहर भोज और चाय पे चर्चा के बाद अंत में विद्यालय से निवास तक आभार रैली के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Read more :- उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री श्री साय ने 21 नवीन विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ की प्रदान की स्वीकृति

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा नमस्ते कोरबा :- कोरबा के महत्वपूर्ण सीएसईबी...

More Articles Like This

- Advertisement -