Monday, October 13, 2025

राष्ट्रपति से सम्मानित कोरबा की बेटी लखनी साहू का भव्य स्वागत,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

Must Read

राष्ट्रपति से सम्मानित कोरबा की बेटी लखनी साहू का भव्य स्वागत,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

नमस्ते कोरबा :- जिले के लिए गौरव का क्षण तब बना जब कोरबा की बेटी लखनी साहू को देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा “MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति भवन में हुए इस सम्मान समारोह के बाद जब लखनी साहू पहली बार अपने गृह जिले कोरबा लौटीं, तो कांग्रेस कार्यालय, टीपी नगर में उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लखनी साहू का अभिनंदन करते हुए कहा कि “लखनी ने कोरबा और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। युवाओं के लिए वह प्रेरणास्रोत हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।”

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी जरिता लैथफलांग, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला अध्यक्ष नथूलाल यादव, मनोज चौहान, बी.एन. सिंह, कृपाराम साहू, हरीश परसाई, पालूराम साहू, पवन विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, कमलेश गर्ग, विवेक श्रीवास सहित बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और साहू समाज के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित लोगों ने लखनी साहू के जज़्बे और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है।

Read more :- बांगो डुबान के मछुआरों ने मत्स्य महासंघ द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया का विरोध करते हुए रैली निकाली

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -