बंद हो चुके वंदना पावर प्लांट की चिमनी की गई धराशाई
नमस्ते कोरबा :- जिले के ग्राम सलोरा में वंदना पावर प्लांट कि गगनचुंबी चिमनी को आज सुबह धराशाई कर दिया गया जानकारी के मुताबिक सलोरा ग्राम में वंदना पावर प्लांट के लिए 700 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी जिसमें 1050 मेगावाट क्षमता प्लांट स्थापित करने की योजना थी जिसके लिए पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई है स्थापित की गई जिसमें अप्रैल 2012 को उत्पादन भी शुरू हो गया था लेकिन कंपनी में लगातार कर्ज बढ़ने की वजह से वंदना पावर प्लांट को 4 माह के भीतर ही बंद करना पड़ गया था,