शहर के बिगड़े नवाबों पर चला पुलिस का डंडा,देर शाम घंटाघर के पास फर्राटा भर रहे हैं वाहनों पर की गई कार्यवाही
नमस्ते कोरबा :- शहर के कुछ रईसजादे अपनी महंगी गाड़ियों में बम की आवाज निकालने वाला साइलेंसर लगाकर फर्राटे भर रहे थे,इस वजह से जहां आम राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है, पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय एवं उनकी टीम ने बम की आवाज निकालने वाली 4 गाड़ियों को जप्त किया है,
पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जानकारी के मुताबिक शहर के ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कुछ युवक बुलेट में सवार होकर साइलेंसर में बम की आवाज निकाल कर फर्राटे भरते हैं तो वहीं दूसरी ओर इन वाहनों में प्रेशर हॉर्न का भी बखूबी इस्तेमाल होता है शाम होते ही यह लड़के अपनी बाइक को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसकर हंगामा कर रहे थे,पकड़े गए चार युवकों के बुलेट वाहन से साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न को निकाला गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस की इस तरह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी एवं इस कार्यवाही से सड़क पर फर्राटे भरने वाले मनचले युवकों को निश्चित तौर पर शिकंजा कसेगा,