Thursday, March 13, 2025

फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला, कोरबा द्वारा “आगाज” कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

Must Read

फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला, कोरबा द्वारा “आगाज” कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

नमस्ते  कोरबा : फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला, कोरबा ने एक भव्य “आगाज” करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रसिद्ध फिजिक्स वाला फैकल्टी जगजोत कालरा,लक्ष्यकटारिया ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया और उन्हें उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया।

इस विशेष अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में जूनियर सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट श्री मंजीत जंगड़े, अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, सीएमएचओश्री एस.एन. केशरी,डीईओ श्री तामेश्वर उपाध्याय, डीजीएम एनटीपीसी श्री राज गुप्ता, कृष्णा अस्पताल के मालिक डॉ. विशाल उपाध्याय एवं धर्मपत्नी डॉ. प्रीति उपाध्याय, श्री राजेंद्र अग्रवाल (अग्रवाल सभा अध्यक्ष), डॉ. प्रिंस जैन (एम.डी. मेडिसिन), श्रीमती करुणा अहेर (तहसीलदार बलोदा), श्री भोजेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य मिनीमाता स्कूल), श्री महेश गुप्ता (चश्मा घर), श्री बालराम विश्वकर्मा (क्रीड़ा भारती जिला संयोजक), श्री विनोद भास्कर (सीनियर कोर्ट मैनेजर), श्री राजेंद्र साहू (सरकारी वकील), श्री नीराज साहू (मैनेजर, केनरा बैंक), श्री जितेंद्र ददसेना (प्रेसिडेंट, डिजिटल मीडिया) सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की होल्डर कथक नर्तकी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कोरबा शहर के 150 से अधिक टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

विशेष रूप से, फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला कोरबा द्वारा इवेंट के दौरान 30% की विशेष स्कॉलरशिप की घोषणा की गई, ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सस्ती दरों पर मिल सके।

इसके अलावा, पाठशाला ने अपने पहले वर्षगांठ के मौके पर कोरबा में एनटीपीसी परिसर में नए केंद्र की घोषणा की, जिससे छात्रों को लंबी यात्रा से बचते हुए नजदीकी स्थान पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त हो सके।

फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला हमेशा से छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और इस आयोजन ने इस प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है….!

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -