बिजली की आंख-मिचौली से त्रस्त शिवाजी नगर के लोग, ट्रांसफार्मर खराब,जिम्मेदार विभाग मौन
नमस्ते कोरबा : शिवाजी नगर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों में पिछले एक हफ्ते से बिजली आंख-मिचौली खेल रही है। दिनभर में आठ-दस बार बिजली ऐसे आती-जाती है मानो विभाग लोगों की सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा हो। पंडित रविशंकर शुक्ला नगर सहित आसपास की बस्तियों में लोग अब मजबूरन यही सोच रहे हैं कि अगर बिजली स्थायी रूप से मिल जाए तो उसे “त्यौहार” की तरह मनाना पड़ेगा।
वार्ड पार्षद ने साफ बताया कि इलाके का एक ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा हुआ है, लेकिन उसे बदलने का जिम्मा उठाने वाला शायद “गायब” हो गया है। नतीजा यह है कि बाकी ट्रांसफार्मरों पर इतना लोड आ गया कि पूरी कॉलोनियों की बिजली दिन में कई बार धड़ाम से गिर जाती है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शायद मान बैठे हैं कि अंधेरे में रहने से नागरिकों की आंखें और तेज होंगी।
लोगों ने कई बार विभागीय दफ्तर में फोन लगाया, लेकिन फोन उठाना मानो वहां गुनाह हो। फोन बार-बार बजता है, लेकिन रिसीवर उस पर हाथ रखने के लिए तरस जाता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विभाग की यह मौन साधना किसी साधु-संत की तपस्या नहीं, बल्कि जनता को त्रास देने की कला है।
लोगों की मुश्किलें सिर्फ गर्मी और उमस तक सीमित नहीं हैं,अचानक बिजली गुल होने से घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने का खतरा है, पानी की आपूर्ति चरमराई हुई है और बीमारों की परेशानी अलग है। लेकिन विभाग की नींद अब तक इतनी गहरी है कि मानो अंधकार ही उसका स्थायी साथी हो।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे और ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे। सवाल यह है कि क्या बिजली विभाग अब जागेगा या फिर शिवाजी नगर के लोग अंधेरे में मशाल लेकर अधिकारियों को रास्ता दिखाएंगे?
नमस्ते कोरबा न्यूज़ के youtube चैनल को subscribe करें और bell icon को दबाएं.. जल्दी करें सब्सक्राइब ताकि आप हमेशा नमस्ते कोरबा न्यूज़ के साथ update रहे..