Wednesday, October 15, 2025

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता बाइक रैली का यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बिलासपुर और कोरबा यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन

Must Read

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता बाइक रैली का यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बिलासपुर और कोरबा यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन

नमस्ते कोरबा : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बिलासपुर और कोरबा यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से 1 सितंबर 2024 को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता बाइक रैली और सांप बचाव प्रशिक्षण का आयोजन किया। चेयरमैन संदीप सेठ द्वारा सुबह 8 बजे घंटाघर, कोरबा से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने 170KM की दूरी तय करते हुए कोरबा, कॉफ़ी पॉइंट, देवपहरी, सतरेंगा, बांगो, कटघोरा और वापस कोरबा लौटे इस दौरान प्रकृति का खूब आनंद लिया ।

कार्यक्रम में नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और चाय शामिल थी। सतरेंगा स्थित प्रकृति दर्शन केंद्र के पास स्नेक रेस्क्यू ट्रेनर अविनाश यादव जी एवं टीम ने सदस्यों को सर्पदंश से निपटने का प्रशिक्षण दिया तथा सर्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यात्रा के दौरान गावों मे डेंगू और मलेरिया के फैलने और बचाव की जानकारी दिया गया और पम्पलेट भी बाँटे गये।सतरेंगा में जागृति समुह की महिलाओं द्वारा चूल्हे में दोपहर का भोजन ट्रेडिंशनल तरीके से कराया ।

YHAI ने इस प्रकार समूह की महिलाओं की आमदनी में मदद की। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ ने किया। रैली संयोजक शैलेन्द्र नामदेव एवं पीएल मिरेन्द्र जी थे।

कार्यक्रम में कई नये सदस्य भी जुड़े. कार्यक्रम के आयोजन में रीना,कल्पना, सुमन, शिवकुमारी, शैलेश, भास्कर, शारदा, मीना, राहुल, त्रिभुवन, कॉमरेड संदीप ने सक्रिय सहयोग किया। अरविंद, बालगोविंद, रत्ना, रेनू, जयप्रकाश, राजेश, जैनेंद्र, रीता, भूषण, विकास ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Read more:- ‘ए दद्दा रे’ छत्तीसगढ़ी फिल्म का हर शो हाउस फुल, फिल्म के हीरो आनंद मानिकपुरी पहुंचे कोरबा

यूट्यूबर का जुनून बना जानलेवा,कोरबा में एक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -