पार्षद हितानन्द अग्रवाल के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी पार्षद.
नमस्ते कोरबा “- कोरबा इतवारी बाजार के पास चित्र टॉकीज के समीप बने सियान सदन का मामला 2 वार्डों के बीच में होने की वजह से काफी गरमा गया है, सियान सदन में तिरंगे के कलर में हुए पुताई और उस पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद के नाम लिखे होने की वजह से नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद हिताआनंद अग्रवाल द्वारा भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर आज सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सियान सदन के तिरंगे कलर में पुताई का विरोध किया गया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम के द्वारा तिरंगे के कलर के साथ ही उसमें लिखे वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद के नाम को भी मिटा दिया गया इसकी जानकारी जब वार्ड क्रमांक 6 के कांग्रेसी पार्षद को हुई तब उन्होंने नगर निगम के महापौर पूर्व सभापति कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण के अध्यक्ष एवं अन्य पार्षदों तथा एल्डरमैन के साथ मिलकर सिटी कोतवाली में एक आवेदन देकर नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद हित आनंद अग्रवाल के ऊपर तिरंगे का अपमान के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है,
इस संबंध में वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद धरम निर्मले ने बताया कि जहां पर सियान सदन का निर्माण किया गया है उसके लिए उन्होंने अधोसंरचना मद के तहत नगर निगम ने प्रस्ताव दिया था उसी प्रस्ताव पर नगर निगम के द्वारा सियान सदन का निर्माण किया गया जिस पर बुजुर्गों की मांग के तहत तिरंगा कलर की पट्टिका बनाकर सियान सदन अंकित किया गया उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के द्वारा जिसे कांग्रेस का सिंबल बताया जा रहा है वह सरासर गलत है नेता प्रतिपक्ष को राष्ट्रीय ध्वज एवं कांग्रेस के सिंबल का फर्क मालूम नहीं है लगता है, उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कोहड़िया में नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित बस स्टैंड को तिरंगा कलर में पुताई कराया गया था एवं शहर के स्ट्रीट लाइटों में भी तिरंगा कलर की एलईडी लाइट का स्ट्रिप लगाया गया, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया, और कहा कि केवल दुष्प्रचार की राजनीति भाजपा के नेता प्रतिपक्ष एवं कुछ पार्षद कर रहे हैं जो शहर की आबोहवा एवं माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं,
पार्षद धरम निर्मले ने नगर निगम के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि जिस तत्परता से एवं दबाव पूर्वक यह कार्य किया गया अगर बाकी आवेदनों में इस तरह का कार्य किया जाए तो शहर की सूरत अलग हो जाएगी,
पार्षद धरम निर्मले ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एवं उनके कुछ पार्षद साथी शहर के अंदर आपसी भाईचारा एवं राष्ट्रीय एकता को बाधित करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर दूसरी तरह की नीति कर रहे हैं जिस पर रोक लगाने के लिए हमारे द्वारा कोतवाली पहुंचकर आवेदन देते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पार्षदों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है,