पाली महोत्सव 2025 :- *शान ही शान..आन बान और शान…*शान ने पाली महोत्सव में अपनी शानदार गायिकी से हर किसी को झूमने पर मजबूर किया
नमस्ते कोरबा :- मशहूर बॉलीवुड गायक शान ने पाली महोत्सव में अपनी शानदार गायिकी से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.. हिन्दी फिल्मों में पर्दे के पीछे किंग (शाहरुख) खान सहित अन्य एक्टरों की आवाज बनकर लोगों के दिलो में बस जाने वाले शान को आज लाइव गाते और नाचते हुए देखकर दर्शक भी खूब थिरके।
*शान ही शान..आन बान और शान…*
युवाओं, महिलाओं में शान की परफॉर्मेंस आन बान शान की तरह थी…उन्होंने मंच से छत्तीसगढ़ की मशहूर गीत छुनूर-छुनूर पैरी बाजे..जैसी गीत को अपने अंदाज में छत्तीसगढ़ी में बेबाकी से गाकर सबको जता दिया कि वे किसी भी मामलों में कम नहीं…
उनकी आवाज के जादू ने हर वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन किया…स्टेज पर किसी बॉलीवुड हीरो की तरह डांस और उनकी टीम के सदस्यों की संगीत की लय भी जोश-खरोश के साथ सब पर सिर चढ़कर जादू बोल रहा था… ओम शांति ओम…इट्स टाइम टू डिस्को..,चार कदम बस चार कदम..,आल इज वेल..,लड़कियां क्यूँ लड़को सा नहीं होती..बम बम बोले…सुभानअल्लाह… सुभानअल्लाह…चाँद सिफारिश… तन्हा दिल..तन्हा सफर..सहित अन्य गीतों ने दर्शकों को टस से मस नहीं होने दिया…