पेंशन पाने के लिए भटक रहा दिव्यांग,सरकारी योजना का नहीं मिल रहा लाभ
नमस्ते कोरबा :- राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को लेकर चिन्हीकरण कर योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आज भी जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के चलते योजना का लाभ असल मायने में लेने वाले दिव्यांगों के लिए सरकार की मदद दूर की कोड़ी साबित हो रही है। ऐसे ही एक मामला कोरबा के गोपालपुर में रहने वाले राजेंद्र कुमार का सामने आया है बचपन से ही दिव्यांग राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह विकलांगों को मिलने वाले पेंशन के लिए वार्ड पार्षद के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय एवं विधायक सहित लगभग सभी सरकारी विभागों में चक्कर लगा चुके हैं परंतु सरकार की तरफ से मिलने वाली कोई भी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा वाला राशन कार्ड नहीं बनने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी हो रही है,
चोरों ने कर दिया ट्राईसाईकिल का हैंडल पार :- दिव्यांग राजेंद्र कुमार से जब हाथों के सहारे सड़क पर घसीट कर चलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्राई साइकिल मिली थी परंतु चोरों ने उसका हैंडल पार कर दिया और उससे सुधार करवा पाने में सक्षम ना होने के कारण मुझे ऐसे चलना पड़ रहा है,उन्होंने बताया कि गोपालपुर से बस के माध्यम से सीएसईबी चौक उतरने के बाद इंदिरा चौक स्थित अपनी बहन के घर जा रहा हूं,
राजेंद्र कुमार ने बताया कि शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार से उनके पास काम नहीं है, कठिनाइयों के साथ उनका गुजर-बसर चल रहा है अगर सरकारी पेंशन के साथ सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिल जाता है तो उन्हें काफी मदद मिलेगी,