Monday, December 29, 2025

पहाड़ी कोरवा युवक की गुहार,मेरी भी सुन लो सरकार, भाई और चाचा की तलाश में परेशान है युवक,क्या है मामला पढ़ें 

Must Read

पहाड़ी कोरवा युवक की गुहार,मेरी भी सुन लो सरकार, भाई और चाचा की तलाश में परेशान है युवक,क्या है मामला पढ़ें

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपहरी ग्राम के जामभाटा निवासी पहाड़ी कोरवा युवक अपने भाई और चाचा की तलाश पिछले चार माह से कर रहा है और थक हार कर आज देवपहरी से साइकिल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा,

इस युवक की मुलाकात यहां कुछ मीडिया कर्मियों से होने पर युवक ने आपबीती बताई,युवक के अनुसार गांव के ही एक पहाड़ी कोरवा व्यक्ति के द्वारा उसके नाबालिक भाई और चाचा को काम दिलाने के बहाने अपने साथ चापा ले गया और वहां से तमिलनाडु के विजयवाड़ा में एक बोरवेल का काम करने वाले ठेकेदार के सुपुर्द करके वापस आ गया,

(युवक का चाचा)

युवक ने बताया कि अपने भाई और चाचा के संबंध में पूछने पर गांव का उक्त युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है, जिससे वह काफी परेशान है बड़ी मुश्किल से जिस बोरवेल में काम कर रहे हैं उसके ठेकेदार के नंबर पर फोन करने से उसने भाई और चाचा को भेजने से साफ मना कर दिया है, युवक ने बताया कि उसके भाई और चाचा को लगभग आठ माह हो गए हैं घर से गए, शुरुआत में केवल एक या दो माह बात हो पाई है उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है,

(युवक का भाई)

युवक ने बताया कि उसे और उसके परिवार को पूरी आशंका है कि उसके भाई और चाचा को तमिलनाडु में बंधक बना लिया गया है इसलिए वह प्रशासन से गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था परंतु आज अवकाश होने की वजह से उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है,

ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को बोरवेल कंपनी द्वारा बंधक बनाने का यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कोरबा में कई मामले देखने को मिल चुके हैं आखिर क्या कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक ऐसे दलालों के चुंगल में फंस जाते हैं जबकि आदिवासी विभाग द्वारा पहाड़ी कोरवा के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है,

Read more:- उद्योग एवं श्रम मंत्री की पहल पर अब शासकीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन के साथ-साथ पौष्टिक नाश्ता भी मिलेगा बच्चों को

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -