Tuesday, July 29, 2025

कांग्रेस कार्यालय में संगठनात्मक बैठक,जल्द होगा जिले में मंडल, सेक्टर, वार्ड एवं बूथ कमेटी का गठन

Must Read

कांग्रेस कार्यालय में संगठनात्मक बैठक,जल्द होगा जिले में मंडल, सेक्टर, वार्ड एवं बूथ कमेटी का गठन

नमस्ते कोरबा – कोरबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन ब्लॉक प्रभारी सुधीर जैन ने मंडल, सेक्टर, वार्ड एवं बूथ कमेटी बनाने के लिए संगठनात्मक बैठक लिया । जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में कोरबा ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्र.1 से वार्ड क्र.37 तक के कांग्रेसजनों के साथ बैठक आयोजित किया गया । बैठक में पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, जोन, वार्ड एवं बूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।

बैठक में कांग्रेस के संगठन ब्लॉक प्रभारी सुधीर जैन ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा बूथ, वार्ड, जोन, सेक्टर एवं मण्डल कांग्रेस कमेटी के संगठन के मजबूती को लेकर अपने विचार व्यक्त किया ।

श्री जैन ने कहा कि आज हमें कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस के विचारधारा के तहत् ऐसे लोंगो को कांग्रेस संगठन में जोड़ना होगा । जिससे विरोधी ताकतों से हर स्तर पर सामना किया जा सके । श्री जैन ने कहा कि कोई भी कमेटी ऐसे बनाएं जिससे कांग्रेस संगठन के विचारधारा एवं कार्यकर्ताओं का मान सम्मान एवं स्वाभिमान में कमी न आ पाए । ब्लॉक प्रभारी ने बूथ, वार्ड, सेक्टर एवं मंडल अध्यक्षों के चयन हेतु दिशा निर्देश देते हुए सुझाव आमंत्रित किया और आने वाले समय में एकजूट होकर कांग्रेस को जन – जन की आवाज बनाने का आव्हान किया ।

पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि यह एक विचारधारा है जो गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला और शोषित वर्ग के हक के लिए आवाज उठाता है । यह वह विचार है जिसने हमें आजादी दिलाई सविंधान दिया और देश के विकास की राह पर अग्रसर किया ।

कोरबा ब्लॉक प्रभारी सुधीर जैन ने उपस्थितजनों से सुझाव लेकर कोरबा ब्लॉक के 37 वार्डों को 4 मण्डल में विभाजित किया । जिसमें सीतामणी मण्डल में वार्ड क्र.5 से वार्ड क्र. 14 तक को शामिल किया गया है । टी पी नगर मण्डल में वार्ड क्र. – 1, 2, 3, 4, 15, 16, 17, 18 एवं वार्ड क्र.29 को लिया है । बुधवारी मण्डल में वार्ड क्र.19 से वार्ड क्र. 24 तक एवं वार्ड क्र.36 एवं 37 को शामिल किया गया है। वहीं निहारिका मण्डल में वार्ड क्र.25 से वार्ड क्र. 35 तक को लिया गया इसमें वार्ड क्र.29 को टी पी नगर मण्डल में जोड़ा गया है ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्लॉक प्रभारी सुधीर जैन बैठक में अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथी प्रदेश सचिव बी एन सिंह, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी, पार्षद मुकेश राठौर, सुकसागर निर्मलकर, डॉ.रामगोपाल कुर्रे, रवि चंदेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज का कांग्रेसी गमछा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया । तत्पश्चात् ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने स्वागत उद्बोधन दिया ।

बैठक में इंटक पदाधिकारी मनहरण राठौर, रामकुमार राठौर, डॉ.ओमप्रकाश महंत, रवि खुंटे, श्रीमती सुभद्रा सिंह, सुभाष राठौर, अविनाश बंजारे, आनंद पालीवाल, पालुराम साहू, मनकराम साहू, कुंजबिहारी साहू, सुनील निर्मलकर, रमेश वर्मा, मुस्लिम खान, समसुद्दीन खान, राजेश यादव, द्रौपती तिवारी, शशि अग्रवाल, संजू पैकरा, शांता मण्डावे, रामगोपाल यादव, अमित पन्ना, रमेश राठौर, टेकराम श्रीवास, संजय अग्रवाल, हिमांशु सिंह, अतुल दास महंत, आकाश प्रजापति, देव जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सत्यप्रकाश साहू, शालनी राही, आरिफ खान आदि ने सुझाव दिये ।

बैठक को पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, प्रदेश सचिव बी एन सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने भी संबोधित किय । मुकेश राठौर, कृपाराम साहू, रवि चंदेल, सुखसागर निर्मलकर, आनंद पालीवाल, नारायण कुर्रे, डॉ.रामगोपाल ने महत्वपूर्ण सुझाव उद्बोधन दिया ।

बैठक में संतोष पटेल, रवि सिंह, टिकी महंत, गोपाल यादव, सुनील नेताम, अवधेश राठिया, एन यू कुरैशी, रम्हन दास, बसौर खान, पवन चौहान, नारायण यादव, दिनेश चौहान, नेजामुद्दीन, अरूण यादव, सुजीत बर्मन, विजय आदिले, अमित निराला, रवि टोप्पो, विजय आनंद, नदीम बेग, सतिष नेताम, प्रहलाद तिर्की, बाली चौहान, शशि राय, नारायण लाल, नवरतन सिंह, सी के पाण्डेय, राजेन्द्र श्रीवास, मन्नु विश्वकर्मा, हिमांशु सिंह, हरनारायण राठौर, शशिराज, चालेश्वर सिंह, कलीम अंसारी, कुसुम भगत, लक्ष्मी मरकाम, मनोज कुमार, टेकराम यादव, एहसान अंसारी, रूपेश साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Read more :- मां सर्वमंगला मंदिर में सामूहिक महा रुद्राभिषेक का किया गया आयोजन,108 पार्थिव शिवलिंग का किया गया अभिषेक

WEEKEND SPECIAL : “यह उन दिनों की बात है…” जब कोरबा की स्कूल की घंटी, एक अधूरी मोहब्बत की गवाह बनी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,840SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

नाग पंचमी के दिन घर के कमरे में आया कोबरा, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु

नाग पंचमी के दिन घर के कमरे में आया कोबरा, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :-  कोरबा जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -