निर्मला स्कूल में लगी यातायात की पाठशाला, यातायात पुलिस ने किया छात्र-छात्राओं को जागरूक
नमस्ते कोरबा : कोरबा पुलिस यातायात द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निर्मला स्कूल में पहुंचकर वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधित जानकारी दी गई ।
जिसमें यातायात विभाग के ASI मनोज राठौर के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना के कारणों से परिचित करते हुए बताया गया कि, तेजगति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने, गलत दिशा, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग करने आदि से सड़क दुर्घटनाऐं घटित होती है।
यातायात नियमों जैसे तेजगति से वाहन नही चलाना, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग नहीं करना, शराब सेवन कर वाहन चालन नही करना, गलत दिशा, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन नही करना, हमेशा दोपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीटबेल्ट लगाकर, यातायात चिन्हों, संकेतों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है, बताकर ब्लैक बोर्ड में स्टाप लाईन, जेब्रा कासिंग एवं अन्य रोड मार्किंग तथा यातायात चिन्हो व संकेतों को चित्रित कर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में निर्मला स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी,यातायात विभाग के दिलेश्वर चंद्र संजय लहरे सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था,
Read more:-गजराज ने लगाया देर रात सड़क पर जाम,वन विभाग की गाड़ियों के सायरन से गूंज उठा जंगल,देखें वीडयो