Wednesday, September 3, 2025

एनएचएम कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,बाइक रैली के साथ गूंजा कोरबा

Must Read

एनएचएम कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,बाइक रैली के साथ गूंजा कोरबा

नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को और गरमा गया। कोरबा इकाई ने अपने धरना स्थल से ऐतिहासिक बाइक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

करीब 200 से अधिक दुपहिया और चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ लगभग 500 से ज्यादा एनएचएम कर्मचारी सड़क पर उतरे। 5 किलोमीटर लंबी इस रैली ने शहर का माहौल आंदोलित कर दिया। कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को कड़ी चेतावनी दी। उनका कहना था कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है, कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में नोटिस जारी कर उन्हें काम पर लौटने का दबाव बनाया गया, जिसके जवाब में एनएचएम कर्मियों ने आज अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जिस सरकार को सुशासन की सरकार कहा जाता था, वह अब “कु-शासन” की पहचान बन गई है। “आज प्रदेश के एनएचएम कर्मी दुखी और उपेक्षित हैं। सरकार ने हमारी तकलीफें सुनने की बजाय हमें नोटिस थमाकर अपमानित किया है। हम चुप नहीं बैठेंगे,ऐसा कहना था आंदोलनरत कर्मचारियों का।

आज का ज्ञापन कोरबा विधायक एवं मंत्री लखनलाल देवांगन को सौंपा जाना था, लेकिन उनके बाहर होने की वजह से प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे ग्रहण किया। कर्मचारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि उनकी 10 सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र होगा।

Read more :- बाबा श्याम के भजनों में झूमे हजारों श्रद्धालु,बुंदेली में धूमधाम से बनाया गया 11वाँ श्री श्याम अखाड़ा परिसर में 4000 से अधिक श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति

ग्राम बुंदेली के श्री श्याम अखाड़ा परिसर में होगा आयुष स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर,विशेषज्ञ देंगे परामर्श,मिलेगी निःशुल्क जांच व दवाई

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,010SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बुंदेली में भव्य आयुष स्वास्थ्य मेला,500 ग्रामीण लाभान्वित 16 यूनिट रक्तदान, श्री श्याम अखाड़ा परिसर में श्री बालाजी सेवा संघ ने किया आयोजन 

बुंदेली में भव्य आयुष स्वास्थ्य मेला,500 ग्रामीण लाभान्वित 16 यूनिट रक्तदान, श्री श्याम अखाड़ा परिसर में श्री बालाजी सेवा...

More Articles Like This

- Advertisement -