न्यूज एंकर सलमा के प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार,पांच साल से थी लापता
नमस्ते कोरबा :, कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना निवासी पांच साल से लापता न्यूज एंकर के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है,जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया जायेगा
सलमा शहर के न्यूज चैनल में न्यूज एंकर के पद पर पदस्थ थी जो पांच साल पूर्व अचानक लापता हो गई थी जिसकी सूचना उसके परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई थी ,मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने सलमा की खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली थी,इसी दौरान हाल ही में दर्री थाने में प्रोबेस्नरी आई पी एस की पस्थापना हुई पद संभालते ही अफसर ने पुराने मामले की फाइल खोलना शुरू किया तो सलमा के पांच साल से लापता होने की फाइल भी खुली जिस पर जांच पड़ताल बाद पुलिस कल इस मामले में दो आरोपी को पकड़ा है, जिसके पश्चात पूरे मामले का खुलासा आज शाम तक पुलिस द्वारा किया जाएगा,







