नेहरू युवा केंद्र संघटन और यूनिसेफ़ के वॉलंटियर्स ट्रैफिक मित्र रूप में कर रहे है यातायात नियमों की जागरूकता
नमस्ते कोरबा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, कोरबा ज़िले के विभिन्न स्थानों पर नेहरू युवा केंद्र संगठन और यूनिसेफ के 25 वॉलिंटियर्स ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया है।
आज, इस कार्यक्रम के तहत, वॉलिंटियर्स ने जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं जिले के यातायात एएसआई मनोज राठौर, शुभजीत डे (NYKS/DYO), प्रथमेश मानेकर (यूनिसेफ़, ज़िला सलाहकार) के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर चौक में सामाजिक दूरी और सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाई।
Read more:-कोरबा पुलिस व सायबर सेल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
वॉलिंटियर्स ने लोगों को सीट बेल्ट पहनने और हेलमेट धारण करने की महत्वपूर्णता के बारे में बताया, साथ ही सिग्नल नियमों का पालन करने के लिए उन्हें आग्रह किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे वॉलिंटियर्स में नरेंद्र कुमार, अदिति जांगड़े, पुष्पा कंवर, राकेश कुमार, दिनेश, पवन कुमार, प्रयाग कुमार एवं अन्य शामिल थे।
इस सामाजिक पहल के माध्यम से, स्थानीय लोगों को सुरक्षित यात्रा के महत्व के बारे में समझाया जा रहा है और यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।