नारी शक्ति उतरी मैदान में,वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर से निर्दलीय प्रत्याशी करमजीत भारद्वाज को जीताने का लिया संकल्प
नमस्ते कोरबा : नगर निगम चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है,प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 25 से निर्दलीय पार्षद पद की प्रत्याशी करमजीत भारद्वाज के समर्थन में महिलाओं का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। पुरी कॉलोनी में बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं और डोर-टू-डोर जाकर करमजीत के समर्थन में चुनाव प्रचार किया,
हाथों में बैनर और पोस्टर लिए महिलाएं उत्साह से लबरेज थीं और उन्होंने जनता से निवेदन किया कि इस बार विकास और प्रगति के लिए करमजीत भारद्वाज को मौका दें।
इस दौरान महिलाओं ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी जाना। क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि उन्हें अपने वार्ड में एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो उनकी जरूरतों को समझे और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए। उन्होंने विश्वास जताया कि करमजीत भारद्वाज की जीत वार्ड में नए बदलाव लेकर आएगी।