घोर लापरवाही :- नगर निगम के पानी खोलने वाले नोजल के पास इकट्ठा हो रहा है सीवरेज का गंदा पानी,हो सकता है आपके घरों में भी पहुंच रहा हो गंदा पानी
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के पड़ोसी जिले में जहां डायरिया का कहर बरपा रहा है वहीं लगता है कोरबा के नगर निगम के अधिकारियों की मनसा कोरबा में भी डायरिया फैलाने का है, ऐसा हम उनकी लापरवाही को देखकर कह रहे है, एसईसीएल हेलीपैड के पास स्थित एस.एल. आर.एम सेंटर के पास पानी सप्लाई हेतु नोजल लगाया गया है, जिससे होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जा रही है किंतु यहां पर नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही नजर आई पानी खोलने वाले युवक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पास के ही सीवरेज का गंदा पानी लिक होकर यह इकट्ठा हो जा रहा है जिसकी सूचना उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दे दी थी,किंतु इस पर अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है,
नगर निगम के नोजल में सीवरेज का पानी भरने की सूचना जब हमारे द्वारा सफाई ठेकेदार को दिया गया तब उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आसपास के क्षेत्र को साफ कराया जिससे कि सीवरेज का पानी बहना बंद हुआ, सफाई कर्मचारी ने बताया कि किसी ट्रैक्टर द्वारा सीवरेज का ढक्कन तोड़ दिया गया था जिसकी वजह से पानी बह रहा था जिसे ठीक किया गया है, उन्होंने बताया कि पास के ही कांपलेक्स के एक दुकानदार द्वारा अपने दुकान की गिट्टी इस क्षेत्र में दम कराई जाती है इसलिए यह स्थिति निर्मित हुई थी,