Sunday, March 16, 2025

निगम क्षेत्र में संचालित विशेष स्वच्छता अभियान 2023 का निरीक्षण किया राजस्व मंत्री ने

Must Read

निगम क्षेत्र में संचालित विशेष स्वच्छता अभियान 2023 का निरीक्षण किया राजस्व मंत्री ने

नमस्ते कोरबा  :- राजस्व एवं आपदा प्र्रबंधन मंत्री l जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 04 व वार्ड क्र. 03 का भ्रमण कर स्वच्छता से संबधित सफाई व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई का जायजा लिया। दिनांक 29 मई से 08 जून तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड क्र. 04 दुरपा रोड, पुरानी बस्ती, ईदगाह मोहल्ला एवं वार्ड क्र. 03 राताखार में मेन रोड गणेश चौक, कहरापारा आदि बस्तियों में चल रह अभियान का निरीक्षण किया, इस अभियान के तहत नाले-नालियों की सफाई से निकले अपशिष्ट का उसी कार्यदिवस में उठाव एवं उनका परिवहन सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर झाडू लगाना, डोर-टू-डोर अपशिष्ट एकत्रीकरण, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों में कीटनाशक एवं लार्वा मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव आदि का कार्य करते हुए पेयजल, सड़क, रोशनी आदि सेवाएं  निर्वाध रूप से जारी रखने हेतु अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को जो दौरे में साथ में चल रहे  थे, उन्हें निर्देश दिया। साथ ही जिन स्थानों पर नालियों के ऊपर लगे कवर टूटे-फूटे थे उन्हें बदलने का निर्देश राजस्व मंत्री ने दिया।

निरीक्षण के दरम्यान राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बस्तीवासियों से भंेट मुलाकात कर उनकी वार्ड से  संबंधित समस्याओं की जानकारी ली एवं त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने बस्तीवासियों को नीले व हरे रंग के डस्टबिन का वितरण भी किया तथा उन्हें समझाईश दी कि घर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरों को क्रमशः अलग-अलग रंग के डस्टबिन में ही डालें। घर से निकलने वाले गीले कचरे को हरे रंग के डस्टबिन में सुरक्षित रखें तथा सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में रखें एवं इन कचरों को दूसरे दिन आने वाली स्वच्छता दीदियों के वाहन में ही डाले, इधर-उधर गली-मोहल्लों में कचरे को कहीं भी न फेंकने की समझाईश दी तथा अपने वार्ड एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भी अहम भूमिका निभाने की अपील की।
भ्रमण के दरम्यान वार्ड में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट के पास जाकर राजस्व मंत्री ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया तथा लोगों को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना से बस्तियों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का निःशुल्क इलाज एवं दवाईयों का वितरण किया जाता है। राजस्व मंत्री ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित किया जा रहा है, यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसका लाभ सभी लोगों को लेने के लिए मंत्री महोदय ने प्रेरित किया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,240SubscribersSubscribe
Latest News

*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने पर्यटन स्थल बुका का किया भ्रमण*

*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने पर्यटन स्थल बुका का किया भ्रमण* नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका...

More Articles Like This

- Advertisement -