Friday, January 30, 2026

मुकेश राठौर नियुक्त हुए कांग्रेस कोरबा (शहर) जिला अध्यक्ष,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी बधाई और शुभकामनाएं

Must Read

मुकेश राठौर नियुक्त हुए कांग्रेस कोरबा (शहर) जिला अध्यक्ष,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी बधाई और शुभकामनाएं

नमस्ते कोरबा। कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर मुकेश राठौर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प हार व पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार जताया। जयसिंह अग्रवाल ने श्री राठौर को पार्टी द्वारा सौंपी गई नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया। इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर पल को यादगार बनाया। इस विशेष क्षण के साक्षी बने पार्षद रवि चंदेल, कुंज बिहारी साहू, कन्हैया राठौर, शशि पटेल, तोपचंद बैरागी, समीर खूंटे, रिखीराम श्रीवास,संतोष राठौर, तेरस राम, शेरसिंह, धरम साहू, शंकर पटेल, कौशल प्रसाद साहू आदि ।

अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुकेश राठौर बहुत ही अनुभवी व्यक्ति हैं जो अनेक बार पार्षद रहते हुए कोरबा निगम में नेता प्रतिपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि हंसमुख और मिलनसार होने के साथ ही मुकेश राठौर कोरबा क्षेत्र के सभी वर्ग में अच्छी छवि के लिए जाने जाते हैं। श्री अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि श्री राठौर के अनुभव का लाभ संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा और वे अपनी प्रतिभा से सबको एक साथ लेकर संगठन को नई बुलंदियों तक पहुंचाने में कामयाब होंगें।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान नियुक्ति से पहले पार्टी द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के आधार पर पीसीसी द्वारा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया जाता रहा है। इस बार संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने जाकर हर जिले में विभिन्न वर्गों के बीच बैठकें कर आम नागरिकों से रायशुमारी करने के बाद जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए विधिवत् पैनल बनाकर भेजा था और उसी आधार पर संगठनात्मक क्षमता का विश्लेषण करने के बाद ही पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष पद पर मुकेश राठौर को कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (शहर) पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।

Read more :- कोरबा में पहली बार FibroScan जैसी उन्नत जांच नि:शुल्क,MJM हॉस्पिटल की पहल से अब विशेषज्ञ डॉक्टर शहर में ही उपलब्ध

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,430SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों...

More Articles Like This

- Advertisement -