Wednesday, October 16, 2024

बड़े-बड़े टॉर्च और मोबाइल की रोशनी से तान नदी में आई अचानक बाढ़ से 2 ग्रामीणों का सुरक्षित रेस्क्यू, देखें वीडियो

Must Read

बड़े-बड़े टॉर्च और मोबाइल की रोशनी से तान नदी में आई अचानक बाढ़ से 2 ग्रामीणों का सुरक्षित रेस्क्यू, देखें वीडियो

नमस्ते कोरबा : लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए कर्तव्य पथ पर डायल 112 की टीम ड्यूटी करती है. ड्यूटी में तैनात कर्मियों की तत्परता से लोगों को समय पर मदद मिल रही है. ऐसा ही एक मामला कल देखने को मिला जहां बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचरा में बहने वाली तान नदी में भी अचानक से सैलाब आ गया। इस सैलाब में पुल पार कर रहें में 2 ग्रामीण बीच नदी में फंसे गए।

घटना की सूचना पर बागों डायल 112 की टीम कच्ची पगडंडी रास्ते होते हुए घटनास्थल पर पहुंची जहां देखा 2 व्यक्ति पानी के भारी सैलाब के बीच तान नदी में फंसे हुए हैं,दोनो व्यक्ति ग्राम पचरा के साप्ताहिक बाजार से बाजार हाट कर नवनिर्मित पुल से अपने गृह राम अथरौटी जा रहे थे जहां रास्ते में तान नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से दोनों व्यक्ति बीच नदी में फंसे हुए है।

डायल 112 में तैनात आरक्षक रामसिंह श्याम और चालक नीरज पांडेय ने अपनी वर्दी उतार कर बिना देरी किए बाढ़ के पानी में उतर गए, ग्राम पचरा के बुजुर्ग एवम युवा सदस्यों की सहायता से रस्सी के माध्यम से नदी में उतर गए।

घुप्प अंधेरे में पानी के भारी सैलाब के बीच रस्सी को पुल के पिलहर से बांधा गया,बड़े बड़े टॉर्च और मोबाइल टॉर्च की रोशनी के बीच डायल 112 के जवान और ग्रामीण श्रृंखला बद्ध तरीके से नदी के सैलाब के बीच डटे रहे, एक एक कर दोनों ग्रामीणों को रस्सी के सहारे घंटों मशक्कत कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बाढ़ में फंसे लोगों की पहचान प्रकाश कुमार देवी शंकर उम्र 16 वर्ष एवं सोनू मरावी उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई । निश्चित रूप से डायल 112 के जवानों और स्थानीय लोगों की त्वरित सुझबुझ और जस्बे से दो जिंदगियां पानी के सैलाब से सुरक्षित बाहर निकल आईं।

Read more:- छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा पर 77 फीट लंबा तिरंगा लहराया,इंडियन ऍड्वेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में हुआ आयोजन 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में करें कड़ी...

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -