कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर अभियान और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन पर बैठक
नमस्ते कोरबा :- टीपी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान एवं ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ आंदोलन को लेकर कांग्रेस संगठन और बूथ स्तरीय प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग, अध्यक्षता पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद उपस्थित रहे।
बैठक में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सुश्री जरिता लैतफलांग ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में गड़बड़ियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा विधानसभा के वार्ड 48 सहित प्रदेश के कई स्थानों पर मतदाताओं के नाम जोड़ने-काटने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
सुश्री जरिता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाले हस्ताक्षर अभियान एवं ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ महारैली में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की।
पूर्व मंत्री एवं कोरबा लोकसभा प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची में किसी पात्र का नाम ना छूटे और अपात्र का नाम नहीं जुड़ना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के बाद अपने-अपने बूथों में नामों की जांच करने और 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा-आपत्ति दर्ज कर पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने की अपील की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जानकारी दी कि वे नागरिक जिनके परिवार का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं था, वे आवश्यक दस्तावेजों सहित फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
बैठक में नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश राठौर एवं मनोज चौहान का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री जरिता ने बताया कि प्रदेश के 41 नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के लिए एआईसीसी की निगरानी में 10-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सुश्री जरिता ने पूर्व जिला अध्यक्ष नत्थूलाल यादव को भी पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान करते हुए कहा कि आप अब सीनियर कांग्रेस नेता की श्रेणी में आ गए हैं। इसलिए आपकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। आपका मार्गदर्शन इन नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को आगे भी मिलते रहेगा। बैठक कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू , पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, हरीश परसाई, सपना चैहान, श्याम सुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रशांत मिश्रा, सचिव बीएन सिंह, विकास सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गजानंद साहू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, महिला अनुसूचित जाति की अध्यक्ष पुष्पा पात्रे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, सुरेश सहगल, प्रदीप अग्रवाल ने भी संबोधित किया तथा ब्लॉक अध्यक्ष तनवीर अहमद, संतोष राठौर, बसंत चंद्रा, दुष्यंत शर्मा, पार्षद रवि चंदेल, अनुज जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, सुभाष राठौर, मस्तूल सिंह कंवर, बद्री किरण, डॉ0 रामगोपाल कुर्रे, अविनाश बंजारे, सत्या जायसवाल, लक्ष्मीनारायण देवांगन, बंटी शर्मा, गोरेलाल यादव, डाॅ0 रामगोपाल यादव, संगीता श्रीवास, धनंजय चंद्रा, गिरधारी बरेठ, रोपा तिर्की, जवाहर निर्मलकर, रमेश वर्मा, अशोक लोध, कमलेश गर्ग, बृजभूषण प्रसाद, कुंज बिहारी साहू, बी. लकड़ा, सुरती कुलदीप, मनक राम साहू, प्रदीप जायसवाल, हरनारायण राठौर, सूरज दास मानिकपुरी आदि ने एसआईआर कार्य के विषय पर अपना सुझाव दिया। इन्होंने अपने-अपने वार्ड, बूथ में एसआईआर को लेकर आए परेशानी और गड़बड़ियों के बारे में बताया।
बैठक में पवन विश्वकर्मा, सुनील निर्मलकर, अजीत बर्मन, कमलेश गर्ग, अमित सिंह, रवीश यादव, बाबिल मिरी, राकेश चैहान, शेख नजीर, श्रीराम साहू, शांता मंडावे, द्रोपती तिवारी, माधुरी ध्रुव, शशि अग्रवाल, दुर्गा सिंह, अंजलिना कुजूर, चित्रलेखा, गोपाल यादव, वीरेंद्र चंदन, गंगा श्रीवास, राजेश श्रीवास, टेकराम श्रीवास, राजेंद्र श्रीवास, मनोहर निर्मलकर, भोला यादव, बागेश्वर साहू, अथनस टोप्पो, विक्रम दास, दीपक वस्त्रकार, श्रवण विश्वकर्मा, रिखीराम श्रीवास, विशाल यादव, संतोष देवांगन, राजेश बंजारे, गोकुल देवांगन, रम्हन दास, प्रकाश महंत, मोहम्मद शमसुद्दीन, मुस्लिम खान, मोहम्मद निजामुद्दीन, भीमलाल भैना, सरोज सैनी, मुकेश लहरी, आशुतोष विश्वकर्मा, वीरसिंह कंवर, सुकृत कुमार, मिलन कश्यप काशीराम कहरा, शिव चंद्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Read more :- कोरबा आना है? सुनालिया चौक पर जाम से जूझने को तैयार रहें,‘सुनालिया चौक’ अब शहर का सबसे बड़ा जाम जंक्शन!







