Wednesday, February 12, 2025

मेडिकल कॉलेज के डीन को नोटिस, हेल्थ डायरेक्टर ने मांगा जवाब

Must Read

मेडिकल कॉलेज के डीन को नोटिस, हेल्थ डायरेक्टर ने मांगा जवाब

नमस्ते कोरबा :- स्व बिसाहू दास महंत संबद्ध जिला चिकित्सालय कोरबा में भर्ती मरीजों की भोजन सेवा के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया में सामने आई गड़बड़ी के उजागर होने पर संचलनालय चिकित्सा सेवा हरकत में आया है। हेल्थ डायरेक्टर ने मामले में कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें अपना जवाब तीन दिन में प्रस्तुत करने कहा गया है।

जिला चिकित्सालय कोरबा के वार्डों में एडमिट होने वाले रोगियों को भोजन सेवा दी जाती है। इसके लिए अधिकृत कैटरिंग सर्विस नियुक्त करते निविदा जारी की गई है। इसकी प्रक्रिया में तय की गई शर्तों में गड़बड़ी सामने आने पर शासन ने इसे गंभीरता से लिया और अगले ही दिन संचालनालय चिकित्सा सेवा की और से मेडिकल कॉलेज के डीन को नोटिस जारी कर दिया गया है।

चिकित्सा आयुक्त और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र भेजा गया। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अंत:रोगी मरीजों व जेएसएस के अंतर्गत प्रसूताओं को भोजन प्रदाय करने के संबंध में डाइट्री सर्विस के लिए आमंत्रित निविदा की शिकायत पर पत्र का अवलोकन और परीक्षण कर तीन दिवस के भीतर स्पष्ट अभिमत सहित बिन्दुवार जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

तत्संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के संचालनालय चिकित्सा विभाग के संचालक द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा के डीन को पत्र जारी कर दिया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि तीन बिन्दुओं पर किये गए शिकायत पर बिन्दुवार जानकारी संचालक चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ को भेजना सुनिश्चित करें।

Read more :- नव वर्ष को शांतिपूर्ण मनाने के लिए कोरबा पुलिस की अपील,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -