मानव श्रृंखला बनाकर हसदेव अरण्य के जंगलों को बचाने लगाई जाएगी गुहार
नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर के पर्यावरण एवं प्रकृति प्रेमियों द्वारा मंगलवार 2 जनवरी को सुबह 11:00 से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक वृहद मानव श्रृंखला बनाकर हसदेव अरण्य के काटे जा रहे जंगलों को बचाने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से गुहार लगाई जाएगी, मानव श्रृंखला के लिए कोरबा जिला के लोगों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है एवं लोगों को हसदेव के जंगलों को काटने से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के नारों से तख्ती बनाकर साथ लाने को कहा गया है जिससे की जिम्मेदार अधिकारियों तक प्रकृति प्रेमियों की बात पहुंचाई जा सके,