महापौर संजू देवी राजपूत ने ग्राम बुंदेली में आयोजित श्री श्याम अखाड़ा में किए बाबा श्याम के दर्शन
नमस्ते कोरबा : ग्राम बुंदेली में भक्तिरस से सराबोर 11वां श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत विशेष रूप से पहुँचीं और बाबा श्याम के दरबार के मनोहारी स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महापौर ने श्रद्धालुओं के साथ देर तक भजनों की संध्या का आनंद लिया। मंच से गूंज रहे श्री श्याम के भजन जब वातावरण में गुंजायमान हुए तो पूरा परिसर भक्ति भाव से सराबोर हो उठा। महापौर ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में भाईचारा और सकारात्मक वातावरण भी निर्मित करते हैं। उन्होंने श्री श्याम अखाड़ा परिसर में बन रहे सालासर धाम के कार्यों का उल्लेख करते हुए आयोजन समिति को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।