मातृका दुबे ने राष्ट्रीय एकल गायन स्पर्धा में जीता तृतीय पुरस्कार
नमस्ते कोरबा : साईं नित्य नियम द्वारा ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर में राष्ट्रीय नृत्य और संगीत स्पर्धा “प्रणवम फेस्टिवल” का आयोजन किया गया था। जिसमें जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा मातृका दुबे ने एकल गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में राज्य सहित पूरे देश के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था ।इसके साथ ही जैन पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय से भी सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।