Wednesday, March 12, 2025

मतदाता सूची में बड़ा खेला,पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोगों के नाम वार्ड से विलोपित 

Must Read

मतदाता सूची में बड़ा खेला,पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोगों के नाम वार्ड से विलोपित

नमस्ते कोरबा : नगर निगम के चुनाव में अब कुछ समय ही बाकी है जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. और वार्ड परिसीमन के तहत मतदाता सूची जारी की गई है और वर्तमान में मतदाता सूची से संबंधित दावा आपत्ति ली जा रही है.

नगर निगम क्षेत्र के पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के एक बड़े हिस्से के मतदाताओं को लापरवाही पूर्वक विलोपित कर दूसरे वार्ड में जोड़ दिया गया है,

स्थिति ऐसी है कि परिवार के वोटो का बटवारा कर दिया गया है, वार्ड के पूर्व पार्षद की धर्मपत्नी का वोट रविशंकर नगर में लेकिन पूर्व पार्षद और उनकी बेटी का नाम वार्ड से विलोपित कर दिया गया है, ऐसे कई मामले मिलेंगे जिन में घर के सदस्यों का वोट डालने का अधिकार अलग-अलग वार्ड में दिया गया है.

वहीं दूसरी और वार्ड के लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए चक्कर काट रहे हैं और उन्हें नगर निगम के अधिकारी एवं BLO के द्वारा विभिन्न नियम कायादो का हवाला देकर नाम जोड़ने में आनाकानी की जा रही है.

इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि वार्ड में लापरवाही तो हुई है और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मतदाता सूची तैयार करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर पर थोप दी. बरहाल लापरवाही जिसकी भी हो भुगतना वार्ड की जनता को पड रहा है.

वार्ड में हुए मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर लापरवाही को लेकर वार्ड पार्षद के द्वारा भी नगर निगम एवं जिला निर्वाचन के अधिकारियों को सूचित किया गया है एवं इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई है.

Read more:- जरूरत थी शहर की खस्ताहाल सड़कों के पूरे निर्माण की,लेकिन पेंचवर्क कर लगाया जा रहा है मरहम

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें इस खास खबर में 

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -