दीपका,कटघोरा रोड पर श्रीराम फाइनेंस ऑफिस में भीषण आग
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा रोड स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में बीती रात करीब 12 बजे अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी विकराल थी कि ऑफिस का अधिकांश फर्नीचर और दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात करीब 12 बजे की है। पास के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से घना धुआँ निकलते देखा। गार्ड ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जब तक दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुँचते, आग ने विकराल रूप ले लिया था और ऑफिस के अंदर फैल चुकी थी। आग बुझाने के लिए कुल चार दमकल वाहनों को लगाया गया।
दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंपनी के ऑफिस का अधिकतर सामान, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर सिस्टम और फर्नीचर शामिल थे, जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था। आग से हुए नुकसान का आकलन लाखों रुपये में किया जा रहा है।
Read more :- कोरबा में स्क्रैप कारोबारी समेत तीन की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जहर की आशंका… कई एंगल पर जांच में जुटी पुलिस







