Saturday, July 12, 2025

एसईसीएल अस्पताल के विरुद्ध मोर्चा,कचरा गाड़ी में शव ले जाने के मामले में कार्यवाही की माँग,प्रबंधन को बेशरम के फूल का गुलदस्ता भेट करने पहुँचे,नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास

Must Read

एसईसीएल अस्पताल के विरुद्ध मोर्चा,कचरा गाड़ी में शव ले जाने के मामले में कार्यवाही की माँग,प्रबंधन को बेशरम के फूल का गुलदस्ता भेट करने पहुँचे,नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास

नमस्ते कोरबा : नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा क्षेत्र में एसईसीएल हॉस्पिटल प्रबंधन मनमानी,लापरवाही पूर्वक कचरा गाड़ी में शव ढोने वाले मामले में नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में नारेबाज़ी करते हुए प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाते हुए बेशरम के फूल का गुलदस्ता भेट करने पहुँचे। साथ ही साथ प्राइवेट मरीजो के लिये एम्बुलेंस की सुविधा देने,उचित इलाज प्रदान करने एवं दवाई ख़रीदी में कमीशनखोरी बंद करने की माँग को लेकर सीएमएचओ एसईसीएल बाँकी मोंगरा को पत्र दिया व उचित कार्यवाही की माँग की गई अन्यथा आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा की बाँकी मोंगरा क्षेत्र से एसईसीएल ने करोड़ों का राजस्व प्राप्त किया और आज जब खदाने बंद होने लगी तो अपने जिम्मेदारियों से पीछे हट रहा है। ना तो प्रशिक्षित कर्मचारी है और न ही दवाई और तो और आपातकाल में कोई मरीज़ को एंबुलेंस की आवस्यकता 50 प्रकार के नाटक किए जाते हैं।

इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि एसईसीएल में कार्य करते-करते पति कि मृत्यु हो गई,उसकी पत्नी को आख़िरी समय में कचरे के गाड़ी में मृत शरीर को ले जाना पड़ा। इस हरकत के लिए तो जितनी निंदा की जाये, कम है।

माँग की गई कि मामले को संज्ञान में लेकर तत्कालीन समय में उपस्थित कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही किया जाये एवं इमरजेंसी में आमजनों को एम्बुलेंस की सुविधा दी जाये, साथ ही साथ प्राइवेट इलाज कराने जाने वालों की उचित देखरेख किया जाये एवं बाहर से दवाई ख़रीदी वाले कमीशनखोरी प्रथा को बंद किया जाये।

इस अवसर पर पार्षद हेमंत शहानी,संदीप डहरिया,तालिका साहू,बंशी कुमार, प्रदीप अग्रवाल, शब्बीर ख़ान ने संयुक्त रूप से कहा कि बाँकी मोंगरा हॉस्पिटल प्रबंधन अपने मनमानी पर उतारू है। आमजनों को सही तरीक़े से ध्यान नहीं दिया जाता है,आवस्यक रहने पर एम्बुलेंस नहीं दिया जाता है आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए एसईसीएल प्रबंधन कार्य करे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से लालू साहू,सागर कुमार,नंदलाल कुमार,संदीप कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद करके,उपाध्यक्ष आदिल ख़ान,बबलू मारवा,नानूकर्ष,मनोजसाहू,दिगंबर दास,गौतम कुमार,टोनू महाराज,समीर कुमार,आदित्य राठौर,संदीप कुमार,डब्ल्यू साहू,आयुष यादव,अंश कुमार,लक्ष्मी पटेल,सागर कुमार,रोहित राज,साहिल कुर्रे,सबीर अंसारी आदि कांग्रेसी व आमनागरिक उपस्थित थे।

Read more :- मछली जाल में फंसे कोबरा का सफल रेस्क्यू, RCRS टीम की सतर्कता से टली बड़ी घटना

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,810SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

वेदांता की 3 डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य,डीमर्जर से कंपनी के हर अलग व्यवसाय में 100 बिलियन डॉलर की बड़ी...

वेदांता की 3 डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य,डीमर्जर से कंपनी के हर अलग व्यवसाय में...

More Articles Like This

- Advertisement -