Thursday, March 13, 2025

अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार,क्राईम ब्रांच मुंबई एवं कोरबा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से मिली सफलता

Must Read

अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार,क्राईम ब्रांच मुंबई एवं कोरबा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से मिली सफलता

नमस्ते कोरबा। कोरबा के अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एवं साजिश करता सूरजपुरी गोस्वामी (28) मकान नंबर 107, कुंआभ_ा चौकी मानिकपुर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने पास रखे सबूतों को मिटा भी दिया है, लेकिन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच मुंबई और कोरबा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने क्राईम ब्रांच मुंबई का आभार भी जताया है और कहा है कि उनके सहयोग से ही हमें बड़ी सफलता मिली है।

दो अभियुक्तों आकाश पुरी गोस्वामी पिता जगदीशपुरी गोस्वामी एवं मोहन मिंज को पहले ही 12 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया सूरजपुरी गोस्वामी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका भाई आकाश पुरी की आर्थिक स्थिति खराब थी और कहीं काम नहीं मिल रहा था। आकाशपुरी ने नई बुलेट खरीदी थी, जिसकी किश्त नहीं पटा पा रहा था। इन सब आर्थिक तंगी के कारण लूटपाट की योजना बनायी थी और वारदात करते समय पहचान लिए जाने के कारण गोपाल राय सोनी की हत्या की गई। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी है।

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी तक कोरबा में ही था मुख्य आरोपी सूरज

शातिर हत्यारा सूरजपुरी गोस्वामी दोनों आरोपियों आकाश और मोहन मिंज की गिरफ्तारी तक कोरबा में ही रहकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखा हुआ था और उसे लगा कि वह भी गिरफ्तार हो जाएगा,इसलिए वह एलटीईटी ट्रेन से मुंबई पहुंचा और अपने परिचित के यहां रह कर काम के लिए आना बताया और हमने मुंबई क्राईम ब्रांच के अधिकारियों से आरोपी की हुलिया भेज दी थी और ज्वाइंट आपरेशन से हमें सूरज को पकडऩे में सफलता मिली। एसपी ने बताया कि आरोपी सूरज 10 वीं तक पढ़ाई की है लेकिन शातिर है। उसने सीआईडी, सावधान इंडिया जैसे सिरियलों को देखता था और उसने फिर लूटपाट की साजिश रची और हत्याकांड के बाद बचने का उपाय ढूंढ रहा था।

Read more :- *कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक*

जिला रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का गठन,महावीर अग्रवाल संरक्षक, सहज अग्रवाल अध्यक्ष व विकास श्रीवास महासचिव बने

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -