Wednesday, October 15, 2025

एक्सीडेंटल महापौर को नहीं है कोरबा की जनता का ध्यान,अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं दूर- हितानंद अग्रवाल

Must Read

एक्सीडेंटल महापौर को नहीं है कोरबा की जनता का ध्यान,अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं दूर- हितानंद अग्रवाल

नमस्ते कोरबा :- नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद पर ख़राब सड़क को लेकर तीखा हमला बोला हैं, उन्होंने महापौर को एक्सीडेंटल महापौर बताया और कहा कि तत्कालीन राजस्व मंत्री ने कोरबा की जनता पर इन्हें थोप दिया था जिसका खामियाजा कोरबा की जनता आज तक भुगत रही है, महापौर को केवल अपनी कुर्सी प्यारी है कोरबा की जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है,

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि जिले में सड़को का निर्माण और कमीशन का खेल किसी से छुपा नही है पूर्व में भी महापौर के कमीशन के भूख को शांत करने के लिए भाजपा के पार्षदो ने जनता से महापौर के कमीशन की भूख को शांत करने के लिए जनता से भीख मांगा था और महापौर को दिया था,

लेकिन कठपुतली की तरह चलने वाले महापौर जनता के दुख से दुखी नही है अपितु उनके दुःख से अपने तिजोरी को भरने में लगे है करोड़ों के टेंडर में झोल झाल कर जनता के खून पसीने की कमाई से मिले टैक्स का पैसा खा रहे है,

जनता जागरूक हो गई है और महापौर को इसका एहसास हो गया है क्योंकि जनता ने अपने वोटो से जवाब देना शुरू कर दिया है अब वो दिन दूर नही है जब नगरी निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि महापौर की जिम्मेदारी पूरे शहर के प्रति बनती है,और उनका यह कहना कि सड़क के लिए आप नगर निगम के अधिकारियों से बात करिए सरासर गलत है. कोरबा की जनता की इस प्रकार बेरुखी उन्हें और उनकी पार्टी को आने वाले नगर निगम चुनाव में जरूर उठाना पड़ेगा,

श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर सड़को की मरम्मत जल्द शुरू नही की गई तो जनता से पुनः भीख मांग कर महापौर को दान में दिया जायेगा और उनके घर में सड़क की बजरी को ले जाकर उनकी तिजोरी में रखा जाएगा ताकि उनकी कमीशन की भूख शांत हो पाये |

Read more:-किसी भी व्यक्ति को अपना खाता,एटीएम और चेक बुक किराए पर ना दे,वरना आ सकते हैं पुलिस की पकड़ में : कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -