Tuesday, October 14, 2025

“महाकुंभ हमारी संस्कृति,एकता और सामाजिक समर्पण का प्रतीक :- अब्दुल रहमान(वार्ड 26 के निर्दलीय प्रत्याशी)

Must Read

“महाकुंभ हमारी संस्कृति,एकता और सामाजिक समर्पण का प्रतीक :- अब्दुल रहमान(वार्ड 26 के निर्दलीय प्रत्याशी)

नमस्ते कोरबा :  वार्ड क्रमांक 26 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने अपने वार्ड की सुख-समृद्धि, नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया।

उनके प्रतिनिधिमंडल ने प्रयागराज में हवन-पूजन और गंगा आरती कर वार्डवासियों के लिए मंगलकामना की, जिसके उपरांत वार्ड 26 में महाकुंभ का आशीर्वाद पहुंचाने के उद्देश्य से हर घर प्रसाद वितरण किया गया। इस पहल के तहत प्रत्येक घर में गंगाजल, संगम की पवित्र मिट्टी, मौली (कलावा) और अन्य धार्मिक प्रसाद वितरित किया गया।

इस अद्वितीय प्रयास को नागरिकों ने न केवल एक धार्मिक आयोजन के रूप में देखा, बल्कि इसे वार्ड के प्रति उनके समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक भी माना।

मेरा उद्देश्य वार्ड 26 को सिर्फ बुनियादी विकास तक सीमित नहीं रखना,बल्कि इसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध करना है : अब्दुल रहमान

इस अवसर पर अब्दुल रहमान ने कहा, “महाकुंभ हमारी संस्कृति, एकता और सामाजिक समर्पण का प्रतीक है। मेरा उद्देश्य वार्ड 26 को सिर्फ बुनियादी विकास तक सीमित नहीं रखना, बल्कि इसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध करना है। जब जनता की भलाई के लिए संकल्प लिया जाता है, तो वह केवल वादा नहीं, बल्कि एक जीवनभर की जिम्मेदारी बन जाती है। कई श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच नहीं पा रहे थे इसलिए हमने अनुष्ठान करा प्रयागराज से हमारे लोगो के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की है,

अब्दुल रहमान के इस प्रयास को राजनीति से परे एक सामाजिक और धार्मिक समर्पण के रूप में देखा जा रहा है 

महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। विभिन्न अखाड़ों की पेशवाई, संतों के प्रवचन और भव्य अनुष्ठानों के बीच अब्दुल रहमान की यह पहल सामाजिक सेवा और आध्यात्मिक चेतना के अद्वितीय संगम के रूप में देखी जा रही है।

वार्ड 26 के नागरिकों ने अब्दुल रहमान के इस प्रयास को राजनीति से परे एक सामाजिक और धार्मिक समर्पण के रूप में देखा है। इस पहल से उनकी छवि एक ऐसे समर्पित और संवेदनशील जनसेवक के रूप में उभर रही है, जो न केवल बुनियादी विकास पर ध्यान देते हैं, बल्कि अपने वार्ड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

Read more :- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मी महंत का जनसंपर्क,वार्ड 27 महाराणा प्रताप नगर में जीत का आह्वान

छत्तीसगढ़ में तीन साल का बच्चा HMPV पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती,कोरबाऔर बिलासपुर में भी अलर्ट जारी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..   नमस्ते कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक...

More Articles Like This

- Advertisement -